Wednesday, April 22, 2020

सार छंद- Hindi poetry




Explained By Smt Simple kavyadhara ji prayagraj
आप सभी साहित्य अनुरागियों को स्नेहिल नमन,🙏 🌹
🌹मित्रों हम सभी एक साथ कदम से कदम मिलाकर साहित्य की ओर बढ़ रहे हैं और एक से एक उम्दा छ्न्दों पर अभ्यासरत हैं ,🌹
🌹अनुरागी बन्धुजनों पुनः छ्न्द शृंखला के अन्तर्गत मैं " सिम्पल काव्यधारा " आप सभी के लेखन हेतु सार छ्न्द लेकर उपस्थित हुई हूँ।🌹
..........
🌹आइये हम सब अपनी - अपनी लेखनी से भावों को उकेर कर काव्यसागर में डूबते हुए सुन्दर सृजन करते हैं।

........🌹
🍁🍁🍁🍁
सार छंद
विधान __ यह यौगिक जाति का छ्न्द है सममात्रिक ,यह 28 मात्रिक छ्न्द है । यति 16,12 पर ।
पदांत 22 अनिवार्य है जिसे वाचिक भार के अनुसार भी लिया जा सकता है। अर्थात 112/211 परन्तु पूर्ण गुरु वर्ण 22 होना उत्तम माना गया है।
कुल चार चरण , 22 चरण तुकांत, या चारो चरण समतुकान्त।
-----

रचना
सज-धज कर अब चलीं सुहागन ,तीज पर्व यह आया। रखा प्रेम से व्रत सतियों ने, पूजा थाल सजाया।। भर देती है सबकी झोली , वैभव का सुख देती । जो नारी निष्ठा से माँ की , महिमा को सुन लेती 1 काज सफल करते हैं सबके , गौरा राजदुलारे। सबसे पहले पूजित गणपति , भोले को अति प्यारे। रात्रि जागरण करते हैं सब , ढोल मजीरे बजते। खुश होकर वह वर देती हैं ,जो माता को भजते । 2

सिम्पल काव्यधारा
प्रयागराज

------------------------------------------------------------
सार छंद (28 मात्रिक छंद)
जाति: यौगिक
सममात्रिक , यति 16,12 पर ।
पदांत 22 अनिवार्य है जिसे वाचिक भार के अनुसार भी लिया जा सकता है। अर्थात 112/211 परन्तु पूर्ण गुरु वर्ण 22 होना उत्तम माना गया है।
कुल चार चरण , 22 चरण तुकांत, या चारो चरण समतुकान्त।
प्रयुक्त मापनी: 2122 2122 2, 122 2122

कौन? जाने कब? घड़ी आये, कहाँ? पर हो विदाई,
हाथ खाली कर चलेंगे हम, जलेगी देह भाई।
प्रीत ऐसी सब दिखाएंगे, नयन फूटे रुलाई,
कर्म ऐसे मत करो लोगों, करे ये जग हँसाई।

दम्भ जीवनभर किया था जो, मिला है आज माटी,
अंत आएगा नहीं सोचा, भुला कर आयु काटी।
डगमगाए पग बुढ़ापे में, नहीं कोई सहारा,
श्वास की पूँजी गँवायी सब, चले अब जीव हारा।

साथ कोई भी नहीं जाता, हुआ अब मन अकेला,
पंचतत्वों में मिले देही, धरा का छोड़ मेला।
काल से बचता नहीं कोई, जिसे चाहे बुलाये,
प्राण निकले ढेर हो काया, नहीं फिर लौट पाये।

मोह माया के लगे बंधन, नहीं सुध नाम आये,
योनियों में अब भटकता है, कहाँ ? फिर ठौर पाये।
गुरु कराए पार भव-सागर, बनो हरि नाम लेवा,
ध्यान हरि के नाम का धरना, मिलेगा मुक्ति मेवा।

कर्मफल प्रारब्ध तय करता, यही बस साथ जाये,
जो करे सद्कर्म इस जग में, वही हरि धाम पाये।
जन्म मानुष का बड़ा दुर्लभ, कभी मत भूल जाना,
जाग रे! मन गुरु शरण में जा, अगर है ज्ञान पाना।

जितेंदर पाल सिंह।

---------------------------------------------------------------------
सार छंद,२८ मात्रिक,१६-१२ पर यति,अंत-गुरु अनिवार्य
दो या चारो चरण समतुकांत

बाधाएं कितनी भी आएं,आगे बढ़ते जाना।
आशाओं के दीप जलाकर,हरदम चलते जाना।।

जीवन है संग्राम यहाँ पर, सदा बात यह मानो।
मिट जाएगी स्याह अमावस,मनुज रात यह मानो।।
अन्तर्मन का साहस अविचल,राह सदा ही देता।
प्रतिपल सबको जीने की यह, चाह सदा ही देता।।
आत्मसात कर इस निश्चय को,सदा निखरते जाना।
बाधाएं कितनी--------

घोर निराशाएं मन को प्रिय,जब विचलित करती हैं।
प्रबल सशंकित होकर तब ये,आशायें डरती हैं।।
असफ़लता से मिले सफलता,सत्य परम पहचानो।
रखकर ध्यान पार्थ को प्रियवर,लक्ष्य चरम पहचानो।।
फल की चिंता छोड़ कर्म तुम,अपना करते जाना।
बाधाएं कितनी-------

वीर पुरुष के हाथों में जब,तलवार चमकती है।
ऊर्जाओं से युक्त सदा हो,बिना रुके चलती हैं।
हृदय अटल विश्वास जहाँ पर,हरदम ही पलता है।
उसी हृदय में मनुज सदा ही,अमिय पुष्प खिलता है।।
बन नदिया की धार सदा तुम,अविरल बहते जाना।
बाधाएं कितनी-------

कृष्णा श्रीवास्तव
हाटा,कुशीनगर, उत्तर प्रदेश

---------------------------------------------------------------------
 #सार_ छन्द {यौगिग जाति}
28 मात्रिक 16, 12 यति
अंत 22 (गुरु गुरु)
दो दो या चारो चरण समतुकांत
शीर्षक:- गणेश प्रार्थना

हे! सिद्धि विनायक गणनायक, मूषक करें सवारी,
काज सवाँरे जगनायक प्रभु,करें कृपा गजधारी।
मंगल कारक विध्न विनाशक,मोक्ष जगत से पाउँ,
सुखकारी दुखहारी गणपति,चरणं शीश नवाऊँ।
*** *** *** *** ***
हे !लम्बोदर अंनतरुपा,जग के पालनहारी,
मधु मोदक प्रिय हे! गजनन्दन,राखो लाज हमारी,
हे !गजाकार हे ! गजरूपा,तुम हो अंतरयामी,
हे ! देव देवाधि महाकाय,मैं पापी खलकामी।
*** *** *** *** ***
हे ! मंगलमूरत मुढाकरम,हे ! सूपकर्ण देवा,
हे!एकाक्षर हे!एक दंत,रुचि मन मोदक मेवा।
हे ! मूषक वाहक विनय करूँ,द्वार तिहारे आया,
विध्नेश्वर करुणा निधान, शंकरसुवन सुताया।
*** *** *** *** ***
गौरी नन्दन शत अभिनन्दन,विनती सुनो हमारी,
हे! विध्नराज करो पूर्ण काज,प्रथमेश्वर सुखकारी।
हेरम्ब नाथ हे!सिद्धि प्रियम,बल बुद्धि शुभ दाता,
शुचि मंगल मूरत को ध्यावे,
सुख संपति फल पाता।
*** *** *** *** ***
रचनाकार
डॉ नीरज अग्रवाल नन्दिनी
बिलासपुर (छत्तीसगढ़)

----------------------------------------------------------
सार छंद (28 मात्रिक छंद )
जाति: यौगिक
सममात्रिक , यति 16, 12 पर ।
पदांत 22 अनिवार्य है
कुल चार चरण
दो या चारो चरण समतुकांत

2122 2122 2, 122 2122

यूँ सदा ही सब चलो रास्ते , पड़ेगा भूल जाना ,
है सभी को आपदा सहना , धरा को मान जाना ।
साथ अपना यूँ सभी देना, कभी करना न धोखा ।
दर्द तुम यूँ ही सहे जाना , करो खुद से न धोखा ।।


यूँ करो सब साफ घर बाहर , न प्रदूषण आऐगा ।
अब सभी मिलकर करो संयम , करोना कब बढ़ेगा ।
देश हित में काम सब आना , न पछताना पड़ेगा ।
सब करे ऐसे जगत सुखमय , न कोई अब लडे़गा ।

रजिन्दर कोर (रेशू)
अमृतसर

--------------------------------------------------------
सार छंद -- 28 मात्रिक छंद 16,12 पर यति
अंत गुरु अनिवार्य
दो दो सम तुकांत चरण ,या चारो सम तुकांत।
--------------------------------------------------------
चलो हम अपना घर बनाते,हो सुंदर न्यारा सा।
जहाँ रहते मिल जुल कर सभी,का मन हो प्यारा सा।
कभी बुनते सिलते फर्द खुद,जुदा होकर निभातें
यही सब सीख मिलती है जो,हमको सदा सिखातें
★★★★★★★★★★★★★★★★★

चँचल चितवन दहके अनल हिय,गेसू भी कुछ कहता।
भूल हुई लौट आओ पिया,सावन बीता जाता।
फुले पलाश टेसू महका कि,ग्रीष्म ऋतु है आई ।
छाई बदरिया सजन देखो, जेठ चले पुरवाई।
★★★★★★★★★★★★★★★★★

लौट आओ पिया खुदी मान,जाओ तुम अब कहना।
सीता की अग्नि परीक्षा क्या,देनी मुझे बताना।
ये जीवन नश्वर हैं कैसा,लोभ मोह बैरागी।
बन जाना है जब हम सबको, जीवन मे अनुरागी ।

Vini Singh

------------------------------------------------------------------
 #विषय**होली गीत**
#विधा:-सार छंद आधारित गीत,,,विधान:-१६-१२मात्रा पर यति,पदांत गुरु-गुरु(२ २)
#तिथि_१९.०४.२०२०
-----------------------------
मंद अमंद सुगंध सजे जब, बासंती बौराए
मृदु-मृदंग 'ओ'भंग-चंग ले,हुताशनी महकाए।
माघी को थपकी दे फागुन,फाग सुरीले गाए,,,,,,

पीली-पीली सरसों फूले,आम्रमंजरी डोले,
कानों मे अमरत-रस घोले,तरु पर कोयल बोले।
मदिर मदिर रति के नयना भी,रसिके!गीत सुनाएं
माघी को थपकी दे फागुन,फाग सुरीले गाए।

प्रणयन! पलास है बौराया,उर-वीथीं में छाया,
रग-रग,लाल,अबीर,गुलाबी,नटनागर मन भाया।
कृष्ण-राधिके!श्याम-गौर हैं,मधुमय,फाग रचाए,
माघी को थपकी दे फागुन,फाग सुरीले गाए ।

मधुर-मुरलियां,तान सुरीली,सांसो में रस घोले,
उर अंबुज के,नेह-हिलोरे,थन थन थिरकत डोले।
मदने!रति सारुप्य राधिका,मदन देख शरमाए,
माघी को थपकी दे फागुन,फाग सुरीले गाए।

रक्तिम अधर कपोल विकंपित,हाथ-रुचिर,रंगीले
होरी खेले, संग मनोहर! मन्मथ-मना,छबीले।
रसिक-शिरोमणि!रसमय मदने!राधे-नैन,रिझाए,
माघी को थपकी दे फागुन,फाग सुरीले गाए।

मन मलिन के छार घुल,गहे,सुभग नेह की बाती,
सराबोर उभया उर शुचिता,चहु-दिश्,रंग सजाती।
होली का सौंदर्य रसीला,काफी राग सुनाए।
माघी को थपकी दे फागुन,फाग सुरीले गाए।
---------------------------------
#दाहोद_गुजरात

---------------------------------------------------------------
सार छंद

28 मात्रिक छंदजो नर नित प्रयासरत रहते, लक्ष्य प्राप्ति अभिलाषा।
16-12 पर यति
अंत-22 वाचिक भार

खड़ी सफलता द्वार तुम्हारे , बहती कर्मठ धारा।
नित्य परिश्रम से हो मानव ,जीवन में उजियारा ।


राह भाग्य की कभी न देखो ,दीपक कर्म जलाओ ।
कर्म मनुज का आभूषण है,इसको ही अपनाओ ।
अकर्मण्यता शत्रु तुम्हारी, रखना इससे दूरी ।
जीवन से पल में हर लेगी, यह प्रभात सिंदूरी ।
भर देगा आलस जीवन में, मलिन सघन अँधियारा।
नित्य परिश्रम - - - - - - - - - - -- - - - - - -


माना राह कठिन है इसकी, कितने विघ्न खड़े हैं ।
भरा आत्मबल जिस मानव में, हिम से अधिक अड़े हैं।
पंगु चढ़ रहे पर्वत चोटी ,मन विश्वास जगा कर ।
शूल राह के पुष्प बनेंगे,श्रम से नेह लगाकर ।
कर्महीन मानव नित जग में, कर्म पुरुष से हारा ।
नित्य परिश्रम - - - - - - - - - - - - - - - - - -- -


राह खड़ी बाधाएं कितनी, तेरा पथ रोकेंगी।
जग के भाँति -भाँति बंधन में , तुझको नित बांधेगी।
कर्म साधना के साधक को, संबल यही बनेंगे ।
कर्म जगत में पूजित होगा, पुनि -पुनि नमन करेंगे ।
असफलता का विष पीकर तुम ,विजित करो जग सारा।
नित्य परिश्रम- - - - - - - - - - - - - - - - - - - - -

कर्म त्यागकर कहां मिलेगी, जग में सुख की आशा।
कर्महीन मानव का जीवन, इस जग में निष्फल है।
भाग्यप्रणेता बनो स्वयं के, श्रम दे सुखकर फल है।
परिवर्तित कर दो मृदुजल में ,सागर का जल खारा ।
नित्य परिश्रम- - - - - - - - - - - - - 

गीता गुप्ता 'मन'
उन्नाव,उत्तरप्रदेश


----------------------------------------------------------

No comments:

Post a Comment